तब तो घूमने भी नहीं जायेंगे दिल्ली
पिछले दिनों दिल्ली भाजपा के जाने-माने नेता विजय गोयल जी के इस वक्तव्य का मैं समर्थन करता हूं कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का अगर समुचित विकास हो तो यहां के लोग अपने घर-परिवार को छोड़ कर रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में नहीं जायेंगे. आज तक केंद्र में बनी लगभग सभी […]
पिछले दिनों दिल्ली भाजपा के जाने-माने नेता विजय गोयल जी के इस वक्तव्य का मैं समर्थन करता हूं कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का अगर समुचित विकास हो तो यहां के लोग अपने घर-परिवार को छोड़ कर रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में नहीं जायेंगे.
आज तक केंद्र में बनी लगभग सभी सरकारों ने बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार ही किया है. इस बार केंद्र की सत्ता में नरेंद्र मोदी सरकार को बनाने में इन दोनों राज्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है, भाजपा को उत्तर प्रदेश से 73 और बिहार 31 सीटें मिली हैं.
तो गोयल साहब को चाहिए कि इन दोनों राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएं, ताकि दोनों राज्यों का समुचित विकास हो और गोयल साहब यदि ऐसा हो जाये तो हम आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि हम दिल्ली नौकरी तो क्या, घूमने भी नहीं जायेंगे.
– शशि शेखर बल, देवघर