हवाई घुसपैठ के उल्लंघन का मुद्दा

समुद्री सैन्य अभ्यास से चीन को बाहर कर देना अमेरिका की सही नीति थी, क्योंकि दक्षिणी चीन सागर में चीनी बरताव कर पूरे दक्षिणी चीन सागर पर अपना हक जता रहा है, जबकि इसके दावे पर कई देश विरोध जता चुके है. कुछ माह पूर्व भी भारतीय सीमा में घुसे तीन चीनी हेलीकाॅप्टर की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 2:14 AM
समुद्री सैन्य अभ्यास से चीन को बाहर कर देना अमेरिका की सही नीति थी, क्योंकि दक्षिणी चीन सागर में चीनी बरताव कर पूरे दक्षिणी चीन सागर पर अपना हक जता रहा है, जबकि इसके दावे पर कई देश विरोध जता चुके है. कुछ माह पूर्व भी भारतीय सीमा में घुसे तीन चीनी हेलीकाॅप्टर की खबर आयी थी. उसके बाद कुछ दिनों पूर्व पुंछ में घुसा पाक का हेलीकॉप्टर भी हवाई क्षेत्र का स्पष्ट उल्लंघन है.
इससे जम्मू-कश्मीर की सीमा पर तनाव बढ़ जाता है. इसकाे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैठकों में उठाया जाना चाहिए. हवाई घुसपैठ से टोह लेने के तरीके पर अंकुश लगे. इस तरह की पाक और चीन की अवैध रूप से हवाई घुसपैठ पर अंकुश लगना चाहिए. यह बाद में आदत का रूप ले लेगी और बात ज्यादा बढ़ जाने पर व्यर्थ तनाव उत्पन्न करेगी.
संजय वर्मा, धार, मध्य प्रदेश

Next Article

Exit mobile version