नये साल का क्या हो संकल्प!
अब हम लोग दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हैं और नये साल की ओर बढ़ रहे हैं. कुछ दिनों के बाद नया साल मनायेंगे.यूं तो पूरी दुनिया में लोग बड़ी धूम-धाम से नया साल मनाते हैं और नये साल की खुशी में पिकनिक भी मनाते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि नये साल की शुरुआत […]
अब हम लोग दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हैं और नये साल की ओर बढ़ रहे हैं. कुछ दिनों के बाद नया साल मनायेंगे.यूं तो पूरी दुनिया में लोग बड़ी धूम-धाम से नया साल मनाते हैं और नये साल की खुशी में पिकनिक भी मनाते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि नये साल की शुरुआत कुछ अच्छे काम से करना चाहिए. जैसे-जैसे युग बदला है, मनुष्य की सोच में भी बदलाव आया है. आज दुनिया पहले की अपेक्षा बिलकुल बदल चुकी है.
लोग फैशन के पीछे भाग रहे हैं. लोग कोई भी काम खुद से नहीं करते हैं, बल्कि मशीन का इस्तेमाल करते हैं. यही स्थिति रही, तो आगे चलकर इंसान आलसी होता जायेगा. इसका स्वास्थ्य पर असर पड़ना स्वाभाविक है. इसलिए नये साल पर कुछ काम खुद से करने का संकल्प लें और अपने शरीर को स्वस्थ बनायें.
मो जमील, मधुबनी, बिहार