23 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 साल बेमिसाल पूरे किये. यह अलग बात है कि धोनी विश्व कप के बाद से नहीं खेल रहे है.
और अब मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है और अब वे नीली जर्सी में कभी नहीं दिखेंगे. हो सकता है मेरी बात को गंभीरता से न लिया जाए, मगर यह सच है कि माही दोबारा भारत के लिए खेलते नजर नहीं आयेंगे. मतलब साफ की महेंद्र सिंह धोनी अब कभी नीली जर्सी में नहीं दिखनेवाले हैं, क्योंकि बड़े खिलाड़ियों की अच्छी बात यह होती है कि वे कभी फेयरवेल मैच नहीं देखते हैं. उनके लिए टीम ही सर्वोपरि होती है.
ब्रजेश सैनी, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश