नये वर्ष में नेता भी नया करें

अच्छे नेता सदा अपने नेतृत्व और सेवा से देश और जनता को अच्छी दिशा दे सकते हैं, जिससे देश में अच्छी सुख-शांति और समृद्धि कायम हो सके. नये साल में अपने इन नेताओं को भी देश और जनता की सही और अच्छी सेवा के लिए अपनी कार्यप्रणाली में शानदार कल्याणकारी बनाने की और जरूरत है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 7:31 AM
अच्छे नेता सदा अपने नेतृत्व और सेवा से देश और जनता को अच्छी दिशा दे सकते हैं, जिससे देश में अच्छी सुख-शांति और समृद्धि कायम हो सके.
नये साल में अपने इन नेताओं को भी देश और जनता की सही और अच्छी सेवा के लिए अपनी कार्यप्रणाली में शानदार कल्याणकारी बनाने की और जरूरत है, जिसमें वे जनता की सेवा, सुरक्षा और प्रगति में अपना पूरा योगदान दे सके. इसके लिए पार्षदों और ग्राम सरपंचों को अपने क्षेत्रों में प्रातः भ्रमण की शुरुआत के साथ विधायकों और सांसदों को भी नित नये जनता दरबार और जनता की शिकायतों और तकलीफों पर विशेष अभियान चलाने की जरूरत है, जो नव वर्ष में शुरू किया जा सकता है.
सरकार को भी नये वर्ष में और अधिक जागरूक बन कर मीडिया और जनता की आवाज को अच्छे से पारदर्शी तरीके से जानने-समझने और कुछ ठोस करने की जरूरत है, जिसका अभाव अभी साफ झलकता है. फिजूलखर्ची को रोककर और जायजखर्ची से अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिए भी कुछ ठोस किया जा सकता है.
वेद प्रकाश, मामूरपुर, नरेला

Next Article

Exit mobile version