क्या सिमट जायेगा टेस्ट क्रिकेट

क्रिकेट वैसे तो आज अनेकों प्रारूपों में खेला जाता है, मगर उनमें से सबसे श्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट को माना जाता है. पांच दिनों में एक टेस्ट मैच संपन्न होता है, मगर आइसीसी ने प्रस्ताव रखा है कि 2023 से इसे पांच दिन के बजाय चार दिनों का कर दिया जाए. वैसे भी देखा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 6:37 AM
क्रिकेट वैसे तो आज अनेकों प्रारूपों में खेला जाता है, मगर उनमें से सबसे श्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट को माना जाता है. पांच दिनों में एक टेस्ट मैच संपन्न होता है, मगर आइसीसी ने प्रस्ताव रखा है कि 2023 से इसे पांच दिन के बजाय चार दिनों का कर दिया जाए.
वैसे भी देखा गया है कि फटाफट क्रिकेट, खासकर के 20 ओवरों वाला 20-20 क्रिकेट, आने के बाद खिलाड़ियों का प्रदर्शन में भी परिवर्तन हुआ है. इसलिए ज्यादातर टेस्ट मैच चौथे दिन ही खत्म हो रहा है. क्या इसलिए एक दिनों की कटौती की जा रही है? मुझे लगता है टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में जबरदस्त कमी आ रही है.
इसलिए तो तरह तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं दर्शकों को मैदान में खींचने के लिए. जैसे दिन-रात का मैच का आयोजन किया गया. गेंद के रंग को गुलाबी किया गया, मगर दर्शकों को लुभाया नहीं जा सका है. तो क्या आनेवाले वर्षों में टेस्ट मैच इतिहास के पन्ने में सिमटने जा रहा है?
जंग बहादुर सिंह, जमशेदपुर, झारखंड

Next Article

Exit mobile version