राष्ट्रपति पदक से नवाजे गये पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह को आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में पकड़ा जाना शर्मसार करनेवाला है. यह कैसा अधिकारी है, जिसने अपने पद, फर्ज, देश, ईमान व जमीर के साथ गद्दारी की है!
इस अधिकारी को जरा भी उसके जमीर ने नहीं टोका कि हाल ही में देश ने राष्ट्रपति पदक देकर उसकी बहादुरी की कद्र की. ऐसे अधिकारियों को तो देशद्रोह के आरोप में कड़ी सजा दी जानी चाहिए. यह सच उगलवाना चाहिए कि उसने अब तक देश के साथ क्या-क्या धोखेबाजी की है.
हेमा हरि उपाध्याय, उज्जैन, मध्य प्रदेश