गंभीर खतरे की ओर संकेत

डीएसपी देविंदर सिंह का कुत्सित आचरण यह बताता है कि कश्मीर में फैला आतंकवाद किस तरह एक कारोबार का रूप ले चुका है. आम धारणा है कि इस कारोबार को कुछ नेता और व्यापारी ही परोक्ष रूप से समर्थन दे रहे हैं, लेकिन देविंदर सिंह की गिरफ्तारी ने एक और गंभीर खतरे की ओर संकेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 7:23 AM
डीएसपी देविंदर सिंह का कुत्सित आचरण यह बताता है कि कश्मीर में फैला आतंकवाद किस तरह एक कारोबार का रूप ले चुका है. आम धारणा है कि इस कारोबार को कुछ नेता और व्यापारी ही परोक्ष रूप से समर्थन दे रहे हैं, लेकिन देविंदर सिंह की गिरफ्तारी ने एक और गंभीर खतरे की ओर संकेत किया है.
अब जब अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का प्रशासनिक स्तर पर नये सिरे से कायाकल्प किया जा रहा है, तब फिर इस पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि राज्य पुलिस और अधिक समर्थ कैसे बने? अब हर उस शख्स की पड़ताल होनी चाहिए, जिसे लेकर तनिक भी यह संदेह हो कि वह आतंकियों का हमदर्द है.
डॉ हेमंत कुमार, भागलपुर, बिहार

Next Article

Exit mobile version