सरकार का सराहनीय कदम

केंद्र सरकार अब स्वच्छ भारत 2.0 लांच करने जा रही है. इसमें सरकार देश के हर शहर को कचरा-मुक्त करने के लक्ष्य पर काम करेगी.कचरा घर से लेने से लेकर प्रोसेसिंग करके रीसाइकिल करने तक की प्रक्रिया शामिल है. जाहिर है, इसमें भी आम लोगों की भागीदारी अहम होनेवाली है. इससे शहर तो साफ होंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 7:23 AM
केंद्र सरकार अब स्वच्छ भारत 2.0 लांच करने जा रही है. इसमें सरकार देश के हर शहर को कचरा-मुक्त करने के लक्ष्य पर काम करेगी.कचरा घर से लेने से लेकर प्रोसेसिंग करके रीसाइकिल करने तक की प्रक्रिया शामिल है. जाहिर है, इसमें भी आम लोगों की भागीदारी अहम होनेवाली है. इससे शहर तो साफ होंगे ही, साथ ही नये रोजगार भी सृजित होंगे. इस मिशन से कई लोगों का कल्याण होगा, क्योंकि यह आय का एक स्रोत बनेगा.
शर्त बस इतना है कि देश के सभी राज्यों में जितना भी कचरा पैदा होता है, चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक कचरा हो ,सूखा कचरा हो या फिर गीला कचरा हो, इन सबका प्रबंधन शानदार होना चाहिए. इसका सुंदर उदाहरण चीन है, जिसने कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. स्वच्छता के क्षेत्र में सरकार के द्वारा उठाया जानेवाला यह एक सराहनीय कदम है, जिसका स्वागत होना चाहिए.
अमर कुमार यादव, धनबाद, झारखंड

Next Article

Exit mobile version