एक शांतिपूर्ण समाज बनें हम

भारत को 73 देशों की वैश्विक सूची में ‘रहने लायक देश’ के लिहाज से 25वां स्थान मिला है. साल 2018 में थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन की रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत महिलाओं की सुरक्षा के लिए विश्व में सबसे ‘असुरक्षित’ और ‘खतरनाक’ देश है. नन्हें बच्चों को पौष्टिक आहार व दवाइयों से सुरक्षा देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 7:04 AM

भारत को 73 देशों की वैश्विक सूची में ‘रहने लायक देश’ के लिहाज से 25वां स्थान मिला है. साल 2018 में थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन की रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत महिलाओं की सुरक्षा के लिए विश्व में सबसे ‘असुरक्षित’ और ‘खतरनाक’ देश है. नन्हें बच्चों को पौष्टिक आहार व दवाइयों से सुरक्षा देने के मामले में भारत की स्थिति अफ्रीकी गरीब देश केन्या तथा इजिप्ट से भी बुरी है.

वैश्विक स्तर पर इस मामले में भारत 59वें पायदान जैसे दयनीय स्थान पर है. हमें आर्थिक, सैन्य और अंतरिक्ष महाबली बनने के साथ-साथ भारतीय समाज को मानवीय, सहिष्णु, संवेदनशील एवं दयालु तथा धार्मिक और जातीय आधार पर मिलकर रहनेवाले एक शांतिपूर्ण समाज बनने का सद्प्रयास भी करना चाहिए, ताकि हम भी विश्व के उन ‘रहने के लिए के लिए सर्वोत्तम देशों’ की सूची में अपना कुछ गौरवपूर्ण स्थान बना सकें.

निर्मल कुमार शर्मा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

Next Article

Exit mobile version