आगामी बजट से हमारी उम्मीदें
इस समय हमारे देश के करोड़ों लोग वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए पेश होनेवाले आम बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बजट में देश में चल रही आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार का विशेष फोकस रहेगा, इस बात की उम्मीद है. सरकार से इस बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर […]
इस समय हमारे देश के करोड़ों लोग वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए पेश होनेवाले आम बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बजट में देश में चल रही आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार का विशेष फोकस रहेगा, इस बात की उम्मीद है.
सरकार से इस बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, रोजगार बढ़ाने, आयकर की मौजूदा दरों में कुछ रियायत करने और कृषि क्षेत्र में किसान हितैषी योजनाओं को लाने की दरकार रहेगी. ऐसी उम्मीद भी है कि सरकार इन समस्याओं पर विशेष ध्यान रखकर ही बजट पेश करेगी. साथ ही, बैंकिग सेक्टर और रियल एस्टेट सेक्टर में भी सरकार का विशेष ध्यान रहेगा. अर्थव्यवस्था की जो हालत है, उसे देखते हुए बजट का ही भरोसा है.
संजय डागा, इंदौर, मध्य प्रदेश