गंगा नदी की सफाई पर ध्यान दे सरकार

भारत की सबसे महत्वपूर्ण एवं सबसे लंबी नदी गंगा है. गंगा नदी का न सिर्फ सांस्कृतिक महत्व है, बल्कि आध्यात्मिक महत्व भी है. इसी महत्ता के कारण ही सरकार गंगा को निर्मल करने के लिए ‘ नमामि गंगे’ परियोजना लांच किया था. गंगा नदी सबसे ज्यादा प्रदूषित उत्तर प्रदेश और बिहार में होती है. उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 6:35 AM
भारत की सबसे महत्वपूर्ण एवं सबसे लंबी नदी गंगा है. गंगा नदी का न सिर्फ सांस्कृतिक महत्व है, बल्कि आध्यात्मिक महत्व भी है. इसी महत्ता के कारण ही सरकार गंगा को निर्मल करने के लिए ‘ नमामि गंगे’ परियोजना लांच किया था.
गंगा नदी सबसे ज्यादा प्रदूषित उत्तर प्रदेश और बिहार में होती है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में और बिहार के पटना में जाकर साफ देखा जा सकता है. गंगा नदी को निर्मल करना सरकार और आम नागरिक दोनों का दायित्व है. वरना, गंगा जीवनदायीनी न रहकर कोई और रूप धारण कर लेगी, जो मानव हित में नहीं होगी. इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ हम होंगे. इसलिए सबको मिलकर भारतीय सभ्यता और संस्कृति के परिचायक व जीवन देने वाली गंगा नदी को अविरल और निर्मल करना ही होगा.
राहुल कुमार, मालपुर (दलसिंहसराय)

Next Article

Exit mobile version