तो उठ जायेगा कानून पर से भरोसा

ग्वालियर की अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज के इस्तीफे ने देश की न्यायिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. जज ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय के न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. आरोप पर न्यायाधीश महोदय का त्वरित जवाब आया कि आरोप सही साबित हुआ तो वे मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 5:31 AM

ग्वालियर की अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज के इस्तीफे ने देश की न्यायिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. जज ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय के न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है.

आरोप पर न्यायाधीश महोदय का त्वरित जवाब आया कि आरोप सही साबित हुआ तो वे मौत की सजा भुगतने को तैयार हैं. न्यायाधीश महोदय की बातों को व्यापक संदर्भ में देखने की आवश्यकता है. अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के दो पूर्व जजों पर भी दो इंटर्न ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.

इन आरोपों का संतोषजनक निबटारा हुआ या नहीं, इस बात की सही जानकारी आज तक सामने नहीं आ सकी है. ऐसी घटनाओं से आरोपियों का मनोबल और बढ़ता है, खास कर न्यायपालिका के रखवालों का. ऐसा होता रहा, तो लोगों का न्यायपालिका पर से विश्वास उठते देर नहीं लगेगी.

गणोश सीटू, हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version