9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाईकर्मियों के महत्व को समझें

हम किसी भी देश या किसी भी शहर में क्यों न चले जायें, अगर वहां सफाई नहीं रहती है, तो कोई भी वहां दुबारा जाना पसंद नहीं करेगा. और, अगर किसी शहर में साफ सुथरी सड़कें, गालियां, चौक-चौराहे दिख जायें, तो मन करेगा कि क्यों न यही बस जाया जाये. हम जानते हैं कि जहां […]

हम किसी भी देश या किसी भी शहर में क्यों न चले जायें, अगर वहां सफाई नहीं रहती है, तो कोई भी वहां दुबारा जाना पसंद नहीं करेगा. और, अगर किसी शहर में साफ सुथरी सड़कें, गालियां, चौक-चौराहे दिख जायें, तो मन करेगा कि क्यों न यही बस जाया जाये.
हम जानते हैं कि जहां स्वच्छता है, वहां स्वस्थ जीवन स्वतः होगा. यह सब कहने का कारण बस इतना है कि किसी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में वहां के नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायतों आदि के सफाईकर्मियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है. यही हैं वे, जो आपके जागने के पहले ही पूरा शहर साफ कर देते हैं और आपके घर तक आ कर कचरा भी ले जाते हैं.
बहुत दुख होता है, जब यह सुनने को मिलता है कि कल ये काम नहीं करेंगे, मगर उससे भी ज्यादा दुख तब होता है, जब इसके पीछे का कारण पता चलता है. कहीं इन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता, तो कहीं इन्हें हटाने की बात की जाती है. मानो इनका महत्व है ही नहीं, जबकि असलियत ठीक इसके उलट है. इनका महत्व इतना है कि कोई इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकता.
– अमर कुमार यादव, धनबाद, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें