रोक के बाद भी दो प्रखंडों में मोबाइल एप से बन रही हाजिरी
मोबाइल एप से हाजिरी बनाने को लेकर मध्य विद्यालय के संदर्भ में राज्य परियोजना निदेशक का स्पष्ट निर्देश है कि मोबाइल एप से हाजिरी नहीं बनायी जायेगी. इसके बावजूद भागलपुर जिले के सबौर और गोराडीह प्रखंड में मोबाइल एप से ही हाजिरी बनायी जा रही है. बिहार के अन्य जिलों एवं विभिन्न प्रखंडों में ऐसी […]
मोबाइल एप से हाजिरी बनाने को लेकर मध्य विद्यालय के संदर्भ में राज्य परियोजना निदेशक का स्पष्ट निर्देश है कि मोबाइल एप से हाजिरी नहीं बनायी जायेगी. इसके बावजूद भागलपुर जिले के सबौर और गोराडीह प्रखंड में मोबाइल एप से ही हाजिरी बनायी जा रही है.
बिहार के अन्य जिलों एवं विभिन्न प्रखंडों में ऐसी बातें नहीं हैं, लेकिन इन दोनों जगह पर ही ऐसी व्यवस्था क्यों हो? भागलपुर के डीइओ को बिहार के अन्य जिलों एवं प्रखंडों के समान दोनों प्रखंडों के विद्यालयों में भी इ-हाजिरी नहीं बनाने एवं एक समान नियम की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि एकरूपता की व्यवस्था बनी रहे और भेदभाव की भावना से शिक्षकों में असंतोष की भावना उत्पन्न न हो.
मिथिलेश कुमार, बलुआचक (भागलपुर)