कब मिलेगी हजार रुपये की पेंशन?
मनमोहन सरकार ने भविष्य निधि पेंशन योजना के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन वालों को, जैसे दो सौ, सवा सौ, तीन सौ पानेवालों को एक अच्छा तोहफा दिया था कि सबको अप्रैल 2014 से प्रतिमाह एक हजार रु पये पेंशन मिलेगी. इससे उन लोगों को बड़ी खुशी हुई, जो बुढ़ापे के दर पर खुद को मायूस पा […]
मनमोहन सरकार ने भविष्य निधि पेंशन योजना के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन वालों को, जैसे दो सौ, सवा सौ, तीन सौ पानेवालों को एक अच्छा तोहफा दिया था कि सबको अप्रैल 2014 से प्रतिमाह एक हजार रु पये पेंशन मिलेगी. इससे उन लोगों को बड़ी खुशी हुई, जो बुढ़ापे के दर पर खुद को मायूस पा रहे थे.
हालांकि, जानलेवा महंगाई के इस समय में एक हजार रु पये कम है. फिर भी यह दो सौ या ढाई सौ रु पये से तो बहुत ठीक ही है. प्रतीक्षारत पेंशनभोगियों ने अप्रैल, मई और जून में जो पासबुक एंट्री करायी, उनमें वही पेंशन प्रिंट हुई, जितनी उन्हें पहले मिल रही थी.
बड़े दुख की बात है कि सरकार की ओर से पास की गयी पेंशन को अब तक लागू नहीं किया गया, इससे काफी निराशा हो रही है. क्या सरकार की ओर से यह हवाबाजी की गयी थी या सचमुच एक हजार रुपये पेंशन लागू की गयी थी?
हरिलाल पांडे, कांके, रांची