सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

संथाल परगना, खासकर जामताड़ा, देवघर और धनबाद के कुछ इलाकों में विगत कुछ वर्षों से साइबर क्राइम लगातार पांव पसारता ही जा रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन जितना प्रयास कर रहा है, उतना ही नये-नये तकनीक से लोगों को शिकार बनाने का सिलसिला भी बढ़ रहा है. आम आदमी तो आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 7:10 AM
संथाल परगना, खासकर जामताड़ा, देवघर और धनबाद के कुछ इलाकों में विगत कुछ वर्षों से साइबर क्राइम लगातार पांव पसारता ही जा रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन जितना प्रयास कर रहा है, उतना ही नये-नये तकनीक से लोगों को शिकार बनाने का सिलसिला भी बढ़ रहा है.
आम आदमी तो आम आदमी, सरकारी अफसरों को भी ये अपराधी अपने जाल में फंसा लेते हैं. हाल के दिनों में अखबारों में जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक अब ये लोग सोशल मीडिया की सहायता से लोगों को ठग रहे हैं, फेसबुक आइडी हैक करके उनके मित्रों से एक्सीडेंट या हॉस्पिटल में भर्ती होने का बहाना बना कर तुरंत पैसा ट्रांसफर करवा लेते हैं. जब तक उन्हें इस बात की भनक लगती है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. इसलिए सतर्क रहें और अपने पैसे को सुरक्षित रखें. यदि आपका कोई मित्र ऐसे पैसे की मांग करे, तो पहले उससे बात करके सच्चाई की जांच कर लें.
– सुकुमार शेखर, देवघर, झारखंड

Next Article

Exit mobile version