जलापूर्ति योजना ने बिगाड़ी गलियां
विगत तीन वर्षों से कच्छप गति से रेंग रही शहरी पेयजल आपूर्ति योजना ने गोड्डा की सभी गलियों की सूरत बिगाड़ रखी है. इस अवधि में पेयजल तो मयस्सर हुआ नहीं, तुर्रा यह कि टूटी सड़कों की वजह से आये दिन लोग दुर्घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं. दुपहिया वाहनवालों को ज्यादा कठिनाई का […]
विगत तीन वर्षों से कच्छप गति से रेंग रही शहरी पेयजल आपूर्ति योजना ने गोड्डा की सभी गलियों की सूरत बिगाड़ रखी है. इस अवधि में पेयजल तो मयस्सर हुआ नहीं, तुर्रा यह कि टूटी सड़कों की वजह से आये दिन लोग दुर्घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं.
दुपहिया वाहनवालों को ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पाइपिंग के पश्चात ठीक से गड्ढों को भरा भी नहीं गया है. मोहल्लेवासियों के सब्र की इंतहा हो चुकी है. विभाग की लापरवाही और उदासीनता की वजह समझ से परे है. संबंधित मंत्रालय और अधिकारियों से विनती है कि इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए गोड्डा की गलियों का उद्धार करें.
– सुरजीत झा, गोड्डा, झारखंड