छात्र राजनीति को और मजबूत बनाने की जरूरत

छात्र राजनीति से देश में बड़े-बड़े नेता निकले हैं, लेकिन इसमें सुधार करने पर किसी का ध्यान नहीं है़ छात्र राजनीति का महत्व न तो प्रशासन समझता है और न ही नेता़ लोगों को इससे कोई वास्ता ही नहीं है़ यहां तक की माता-पिता अपने बच्चों को राजनीति में हिस्सा नहीं लेने की सलाह देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 5:44 AM
छात्र राजनीति से देश में बड़े-बड़े नेता निकले हैं, लेकिन इसमें सुधार करने पर किसी का ध्यान नहीं है़ छात्र राजनीति का महत्व न तो प्रशासन समझता है और न ही नेता़ लोगों को इससे कोई वास्ता ही नहीं है़ यहां तक की माता-पिता अपने बच्चों को राजनीति में हिस्सा नहीं लेने की सलाह देते हैं. यही कारण है की देश की स्थिति आज ऐसी हो गयी है की हर छात्र को डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बनना है़ लेकिन, देश की राजनीति में नहीं जाना है.
यह हमारे देश के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है कि सही दिशा नहीं मिलने के कारण देश का भविष्य ही अपने देश को चलाने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है. अगर देश में कोई भी शासक तैयार ही नहीं होगा, तो क्या होगा़ इसलिए छात्र राजनीति देश के भविष्य और समाज की जागृति के लिए आवश्यक है.
शैलेश रंजन, डुमरा (सीतामढ़ी)

Next Article

Exit mobile version