अपनी छवि की तो परवाह करते आमिर

हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता और सफल निर्माता आमिर खान के एक आपत्तिजनक पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया है. उनकी आनेवाली फिल्म ‘पीके’ के इस पोस्टर में आमिर खान पूरी तरह निर्वस्त्र दिखाये गये हैं.दो वर्ष पूर्व आमिर का, समाज जागृति का ‘सत्यमेव जयते’ कार्यक्र म पूरे देश में सराहा गया था, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 4:03 AM

हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता और सफल निर्माता आमिर खान के एक आपत्तिजनक पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया है. उनकी आनेवाली फिल्म ‘पीके’ के इस पोस्टर में आमिर खान पूरी तरह निर्वस्त्र दिखाये गये हैं.दो वर्ष पूर्व आमिर का, समाज जागृति का ‘सत्यमेव जयते’ कार्यक्र म पूरे देश में सराहा गया था, जिससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा और भी बढ़ गयी थी. यह बात सही है कि एक अभिनेता होने के नाते फिल्म में किसी भूमिका को स्वीकार करना या मना कर देना, उनका निजी हक है.

लेकिन समाज में उनकी जो इज्जत व छवि है, उसे वे नजरअंदाज कैसे कर सकते हैं? फिल्म जगत के कई निर्माताओं का मकसद केवल बहुत सारी धनराशि जमा करने के लिए ही फिल्मों का निर्माण करना है. ऐसे लोगों को समय पर ही रोकना, अब समाज का दायित्व है.

अनिल रामचंद्र तोरणो, तलेगांव, पुणो

Next Article

Exit mobile version