अपने प्रभात खबर में और क्या बदलाव चाहते हैं आप

।। राजेंद्र तिवारी ।। आपने हमें सबसे विश्वसनीयऔर गंभीर अखबार माना प्रभात खबर ने बीते माह अपनी यात्रा के 30 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किये हैं. इस यात्रा में प्रभात खबर ने हमेशा अपने पाठकों की जरूरतों व हितों को सर्वोपरि स्थान दिया है. पाठकों से जीवंत संवाद बनाये रखना प्रभात खबर की विशेषता रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 5:34 AM
।। राजेंद्र तिवारी ।।
आपने हमें सबसे विश्वसनीयऔर गंभीर अखबार माना
प्रभात खबर ने बीते माह अपनी यात्रा के 30 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किये हैं. इस यात्रा में प्रभात खबर ने हमेशा अपने पाठकों की जरूरतों व हितों को सर्वोपरि स्थान दिया है. पाठकों से जीवंत संवाद बनाये रखना प्रभात खबर की विशेषता रही है.
समय-समय पर पाठकों के बीच जाकर उनकी बदलती जरूरतों और आकांक्षाओं को समझने का प्रयास हम लगातार करते रहे हैं. इसी कड़ी में हमने पिछले दिनों एक एजेंसी के जरिये अपने पाठकों की जरूरतें और राय जानने की एक छोटी एक्सरसाइज की थी. इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 4000 पाठक शामिल हुए थे.
इस फीडबैक सर्वे के जरिये हमें अपने पाठकों की बहुमूल्य राय पता चली और साथ ही यह भी पता चला कि वे प्रभात खबर को किस नजरिये से देखते हैं. हम अपने पाठकों को धन्यवाद देना चाहेंगे, जिन्होंने प्रभात खबर को सबसे विश्वसनीय, सम्मानित और गंभीर अखबार माना. मतलब यह हुआ कि पाठकों के दिल व दिमाग में प्रभात खबर को लेकर स्नेह का भाव है और उसकी पत्रकारिता के प्रति सबसे ज्यादा भरोसा है.
इसी भरोसे के जरिये प्रभात खबर देश के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले 10 हिंदी अखबारों में सातवें स्थान पर पहुंच गया. झारखंड में तो यह सबसे आगे है ही, बिहार में भी सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला अखबार बन गया है. आपको जानकर गर्व होगा कि पाठक संख्या के लिहाज से 10 शीर्ष हिंदी अखबारों की सूची में पूर्वी भारत का यह अकेला अखबार है.
हम चाहते हैं कि यह एक्सरसाइज सिर्फ 4000 पाठकों तक सीमित न रहे बल्कि प्रभात खबर का हर पाठक इससे जुड़े. इस एक्सरसाइज के जरिये हम अपने सभी पाठकों के दिल व दिमाग को समझना चाहते हैं – किस तरह की खबरें और किस स्वरूप में, किस तरह की सामग्री की और जरूरत महसूस होती है आदि.
आपकी जो राय मिलेगी, जो सुझाव मिलेंगे, प्रभात खबर उनके हिसाब से अपने को बदलने की कोशिश करेगा. प्रभात खबर की यह एक्सरसाइज मार्केटिंग व ब्रांडिंग का हथकंडा नहीं है बल्किअपने पाठकों की रु चियों, जरूरतों व आकांक्षाओं को समझ कर अखबार को तदनुसार बनाने की विशुद्ध संपादकीय पहल है. बाजारवाद के मौजूदा दौर में जब सबकुछ बाजार तय कर रहा है.
नीति-अनीति, नैतिकता-अनैतिकता, सही-गलत, संस्कार आदि की बातों के बीच अंतर धुंधला रहा है. उपभोक्ता को रिझा कर पैसा बनाना ही एक मात्र लक्ष्य बाजार में दिखाई दे रहा है. ऐसे समय में नेतृत्व (लीडरशिप) की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है कि वह अपने लोगों की जरूरतों को समझ कर बताये कि अच्छा क्या है, बुरा क्या. वह सबके साथ मिल कर उस अच्छे के लिए राह बनाये. यह काम बाजार यानी मार्केट नहीं कर सकता, यह काम समाज को खुद करना होता है.
अखबार भी समाज का होता है, समाज से होता और समाज के लिए होता है और बाजार यानी मार्केट समाज का ही एक हिस्सा है. प्रभात खबर इसी समझदारी के साथ काम करता रहा है और इसी समझदारी के साथ आपकी राय और जरूरतें जानने की पहल कर रहा है जिससे सब साथ मिल कर जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने की स्वस्थ राह पर चल सकें और भविष्य में चलते रह सकें.
सोचिए अपने बारे में, अपने परिवार के बारे में, अपने शहर-कस्बे के बारे में, अपने जिले, प्रदेश व देश के बारे में. सोचिए आने वाली पीढ़ी के बारे में. सोचिए समाज के बारे में और तेजी से हो रहे तकनीकी बदलावों के बारे में. सोचिए अपनी जरूरतों और आकांक्षाओं के बारे में. सोचिए अपने अखबार प्रभात खबर के बारे में. सोचिए कि आपका अखबार कहां आपके मानस से मेल खा रहा है और कहां नहीं. सोचिए कि प्रभात खबर में और क्या हो व कैसे हो कि वह आपकी, आपके परिवार की, अपने समाज की आकांक्षाओं का स्पष्ट आईना ही नहीं बल्कि उसके लिए आगे की राह बनाने की दिशा में निरंतर मजबूती से चलता रहे.
अपने सुझाव हमें भेजें
सुझाव प्रपत्र पेज 08 पर प्रकाशित किया गया है. इसे भरकर हमें भेज दें.
विकल्प 1
हम आज से पांच दिन तक प्रभात खबर में एक प्रश्नावली प्रकाशित करेंगे. आपको इसे भर कर हम तक पहुंचाना है. डाक के जरिए या फैक्स के जरिए.
हमारा पता है- प्रभात खबर, 15-पी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, रांची
विकल्प 2
आप यह प्रश्नावली भर कर हमें फैक्स भी कर सकते हैं. हमारा फैक्स नंबर है :
0651- 2544006
विकल्प 3
प्रश्नावली भर कर स्कैन करा लें और ईमेल से हमें भेजें. हमारा ईमेल –
corporate.editorial@prabhatkhabar.in
विकल्प 4
इंटरनेट पर हमारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपनी राय दर्ज करें. हमारी वेबसाइट का पता है-
prabhatkhabar.com
आपको अपना फीडबैक 21 सितंबर 2014 तक भेजना है. चूंकि हम इस एक्सरसाइज को समयबद्ध तरीके से करना चाहते हैं लिहाजा इस तिथि बाद मिलने वाले फीडबैक को शामिल कर पाना संभव न होगा. आपका फीडबैक मिलने के बाद 27 सितंबर को हम इसके बारे में फिर आपसे बात करेंगे. और फिर संपादकीय टीम आपसे मिले सुझावों के अनुरूप प्रभात खबर को ढालने का काम शुरू कर देगी.
यह एक दुरूह काम है, इसके लिए तमाम तरह के संसाधनों, प्रतिभाओं व स्किल को जुटाना होगा और आपके सुझावों से निकले फ्रेम में बैठाना होगा. लिहाजा इसमें कुछ समय लगेगा. अलबत्ता, हमारी कोशिश जल्द से जल्द आपके सुझावों को प्रभात खबर में मूर्त रूप देने की होगी.

Next Article

Exit mobile version