चौधराहट न दिखाये अमेरिका

अमेरिका भारत के आंतरिक मामलों में अपनी दिलचस्पी क्यों दिखता है? हाल में ही उत्पन्न भारत-पाकिस्तान विवाद में उनके लिए दुर्भाग्य की क्या बात हो गयी? दोनों राष्ट्रों के प्रति उनको यदि इतनी चिंता है तो मुंबई बम कांड सहित जितनी भी आतंकी गतिविधियों के आकाओं को पाकिस्तान पनाह दिये हुए है, उस पर क्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 7:13 AM

अमेरिका भारत के आंतरिक मामलों में अपनी दिलचस्पी क्यों दिखता है? हाल में ही उत्पन्न भारत-पाकिस्तान विवाद में उनके लिए दुर्भाग्य की क्या बात हो गयी? दोनों राष्ट्रों के प्रति उनको यदि इतनी चिंता है तो मुंबई बम कांड सहित जितनी भी आतंकी गतिविधियों के आकाओं को पाकिस्तान पनाह दिये हुए है, उस पर क्यों नहीं कोई बयान जारी करते हैं?

भारतीय सैनिकों के सिर कलम करके जब वो इतरा रहे थे, तब क्यों नहीं उनकी इस घिनौनी हरकत के लिए चिंता दिखायी थी? दोनों देश ‘अपनी डफली, अपना राग’ अलाप रहे हैं. जो ताकतवर होगा वो निबट लेगा, कोई और विलाप न करे. हमारे देश के सैनिकों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को अपने देश की हिफाजत करने के लिए किसी बाहरी ताकत की आवश्यकता नहीं है. अमेरिका बेवजह अपनी चौधराहट न दिखाये.

संतोष कुमार, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version