विधानसभा चुनावों की तैयारी
लोकसभा के चुनाव में जीत का डंका बजा चुकी भाजपा एक बार फिर झारखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों पर अपनी नजर गड़ा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा और फिर झारखंड के दौरे हो चुके हैं. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा चुनावों की तैयारी कर रही है. […]
लोकसभा के चुनाव में जीत का डंका बजा चुकी भाजपा एक बार फिर झारखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों पर अपनी नजर गड़ा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा और फिर झारखंड के दौरे हो चुके हैं. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा चुनावों की तैयारी कर रही है.
चारों राज्यों में परियोजनाओं का उद्घाटन हो रहा है. झारखंड और महाराष्ट्र को छोड़, बाकी के दो राज्यों में भाजपा का प्र्दशन औसत ही था. महाराष्ट्र, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार है. झारखंड़ में झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन वाली सरकार है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार है. केंद्र में भाजपा की सरकार को इस बात का मलाल तो है ही. यही कारण है कि इसी कमी को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी इन राज्यों को परियोजनाओं के तोहफे बांट रहे हैं.
संजय कुमार, ई-मेल से