बीते दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल और गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी की, जो एक सराहनीय कदम है. इस कदम से जनता को थोड़ी राहत मिली है. इस बीच महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गयी है. यानी, जब से मोदी सरकार आयी है, बेलगाम महंगाई काबू में आने लगी है.
मोदी सरकार के शुरुआती कदम से ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आगे जाकर यह सरकार जनता के हित में बहुत कुछ करनेवाली है. हालांकि, सब्सिडी सिलेंडर को लेकर मेरी राय है कि एक सिलेंडर को महीने भर चलाना परिवारवालों के लिए मुश्किल है. फिलहाल उपभोक्ता 12 रियायती एलपीजी सिलेंडर ही साल भर में ले सकते हैं इसलिए मेरी सरकार से गुहार है कि रियायती सिलेंडरों की संख्या बढ़ायी जाये. इससे बड़े परिवारों या संयुक्त परिवारों को और राहत मिलेगी.
।। राम नरेश त्रिपाठी, गोमिया ।।