मंगलयान की सफलता पर हर भारतीय को जश्न मनाने का अवसर मिला है. मार्स ऑर्बिटर मिशन (मॉम) के मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित होने से भारत अंतरिक्ष के एक नये युग में गौरव के साथ प्रवेश कर गया है. इसके लिए इसरो के वैज्ञानिकों को कोटिश: नमन और बधाइयां. प्रधानमंत्री का इस सुअवसर पर देशवासियों से जश्न मनाने का आग्रह सचमुच दिल की गहराई को छू गया.
वाकई जब भारतीय क्रि केट या हॉकी टीम की खिताबी जीत पर हम जी भर जश्न मना सकते हैं, तो अंतरिक्ष की कामयाबी पर दिल क्यों सिकोड़े रखें? भारत की इस असाधारण उपलब्धि पर प्रत्येक देशवासी को गर्व होना ही चाहिए, ताकि हमारे वैज्ञानिकों को भी यह लगे कि सिर्फ संकट के समय ही नहीं, बल्कि खुशी के इस पल में भी देश के हर नागरिक का उन्हें समर्थन मिला है.
महादेव महतो, तालगड़िया, बोकारो