एलक्ष्डी तकनीक से पर्यावरण संरक्षण

इस वर्ष एलक्ष्डी तकनीक की खोज को नोबेल पुरस्कार से नवाजा जाना बड़ा ही सुखद एहसास है. इसके माध्यम से वैश्विक ऊर्जा संकट से निबटने की दिशा में सार्थक पहल को सम्मानित किया गया है. एलक्ष्डी तकनीक के उपयोग से यह उम्मीद जगी है कि भविष्य में इस तकनीक से उन करोड़ों लोगों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 3:15 AM
इस वर्ष एलक्ष्डी तकनीक की खोज को नोबेल पुरस्कार से नवाजा जाना बड़ा ही सुखद एहसास है. इसके माध्यम से वैश्विक ऊर्जा संकट से निबटने की दिशा में सार्थक पहल को सम्मानित किया गया है.
एलक्ष्डी तकनीक के उपयोग से यह उम्मीद जगी है कि भविष्य में इस तकनीक से उन करोड़ों लोगों के लिए भी बिजली उपलब्ध हो सकेगी, जो अबतक अंधेरे में जी रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि ये बल्ब पारंपरिक बल्बों और सीएफएल के मुकाबले पर्यावरण के काफी अनुकूल है.
बहुत ही कम ऊर्जा की खपत करते हुए ज्यादा रोशनी देने में सक्षम होने के कारण इससे बिजली की मांग में एक तिहाई से ज्यादा कटौती हो सकती है. यह वैश्विक गरमी, वायु अम्लता, घातक कूड़ा वृद्धि तथा ओजोन क्षरण से बचाने मे कारगर तकनीक साबित हुई है, जिसकी विश्व को आज सबसे अधिक आवश्यकता है.
महादेव महतो, तालगड़िया

Next Article

Exit mobile version