सिखों से अमानवीय व्यवहार क्यों?

सिखों ने कभी अपने बारे में नहीं, बल्कि सभी के बारे में प्रेमपूर्वक विचार किया. देश के लिए कुर्बानी दी. आन-बान-शान की रक्षा की, लेकिन आज उन सिखों के साथ ही देश में अमानवीय व्यवहार क्यों किया जा रहा है? विदेशों में सिखों की कद्र नहीं की जाती. उन्हें अपशब्द कह कर अपमानित किया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 4:10 AM
सिखों ने कभी अपने बारे में नहीं, बल्कि सभी के बारे में प्रेमपूर्वक विचार किया. देश के लिए कुर्बानी दी. आन-बान-शान की रक्षा की, लेकिन आज उन सिखों के साथ ही देश में अमानवीय व्यवहार क्यों किया जा रहा है?
विदेशों में सिखों की कद्र नहीं की जाती. उन्हें अपशब्द कह कर अपमानित किया जाता है. कई बार उन्हें ओसामा बिन लादेन और तालिबान के आतंकियों से तुलना की जाती है. कई बार तो सिख युवकों को बेरहमी से वाहन के नीचे रौंद दिया जाता है. अभी हाल ही में एक भारतीय मूल के युवक पर एक अमेरिकी ने अपनी कार के नीचे कुचल कर 10 मीटर तक घसीटा.
इतना ही नहीं, अभी हाल में ही कॉमनवेल्थ गेम्स में एक सिख खिलाड़ी को फटका पहनकर खेलने से मना कर दिया गया. हम सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि वह सिखों के हो रहे अपमान के खिलाफ कार्रवाई करे.
हरपाल सिंह, बोकारो

Next Article

Exit mobile version