शिक्षा मानव की आधारभूत आवश्यकता है, जो कौशल निर्माण के साथ-साथ सभ्य होना भी सिखलाती है. आज हम शिक्षा के बिना देश के विकास और समाज में सकारात्मक बदलाव की कल्पना नहीं कर सकते. देश का हर नागरिक शिक्षित हो, इसके लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं.
इन प्रयासों में कई योजनाएं बनायी गयीं, जिनमें से एक मिड डे मील योजना है. इस योजना के तहत करोड़ों बच्चे लाभान्वित हुए हैं. मिड डे मील ने कई बच्चों को स्कूल जाने की वजह दी है. उनके रास्तों को स्कूल की ओर मोड़ने में काफी हद तक कारगर साबित हुआ है.
लेकिन हमारी सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि इन योजनाओं से बच्चों का पोषण, कक्षा में पूरी हाजिरी और विद्यार्थियों की संख्या बढ़ोतरी जैसी समस्याएं तो दूर हो रही हैं, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार शून्य है.
रूपा रानी, रांची