वादे बहुत हो चुके अब नतीजे चाहिए
झारखंड के चहुंमुखी विकास में रेलवे को अहम भूमिका निभानी है. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने राज्य का दौरा करके यहां की मौजूदा स्थितियों का जायजा लिया. यहां आनेवाले दिनों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसीलिए केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से कई केंद्रीय मंत्री बारी-बारी राज्य का दौरा करके […]
झारखंड के चहुंमुखी विकास में रेलवे को अहम भूमिका निभानी है. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने राज्य का दौरा करके यहां की मौजूदा स्थितियों का जायजा लिया. यहां आनेवाले दिनों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
इसीलिए केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से कई केंद्रीय मंत्री बारी-बारी राज्य का दौरा करके यहां के लोगों को आश्वासनों की घुट्टी पिला रहे हैं. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा का दौरा महज चुनाव के मद्देनजर था या इसके कुछ फलितार्थ भी निकलेंगे, यह तो समय बतायेगा. लेकिन रेलवे के क्षेत्र में झारखंड का पिछड़ापन समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है.
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लंबित रेल परियोजनाओं पर स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री ने मांग की कि झारखंड से रेलवे को बहुत बड़ी आय होती है, इसलिए राज्य के लिए रेलवे को भी अपना खजाना खोलना चाहिए. यही नहीं, हेमंत सोरेन ने शिकायत भी कि काम की धीमी रफ्तार की वजह से लागत बढ़ती जा रही है. यह राज्य की सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इस मौके पर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य की सभी लंबित रेल परियोजनाओं को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.
पुराना काम पूरा होने से पहले कोई नया काम भी शुरू नहीं किया जायेगा. रेल मंत्री ने यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रांची-नयी दिल्ली राजधानी रोज चलाने और कुछ अन्य ट्रेनों का भी फेरा बढ़ाने की बात कही है. रेल मंत्री ने साफगोई से कहा कि झारखंड आकर असली वस्तुस्थिति का पता चला. मांगें बहुत ज्यादा हैं, इन्हें एकसाथ तो पूरा नहीं किया जा सकता.
लेकिन जो संभव हैं उन पर तुरंत अमल किया जायेगा. हालांकि रेल मंत्री ने रांची से लखनऊ और देहरादून के लिए ट्रेन चलाने की मांग पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया. रेल मंत्री ने रांची रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करके यात्रियों से बात भी की. यात्रियों की समस्याएं सुन कर गौड़ा ने उन्हें दूर करने का भी आश्वासन भी दिया. रेल मंत्री ने माना कि ट्रेनों को खास परिस्थितयों को छोड़ कर कभी लेट नहीं होना चाहिए. रेल मंत्री ने आम लोगों से कहा कि वे अपने सुझाव और शिकायतें उन्हें सीधे भी भेज सकते हैं. चुनाव वर्ष में ही सही रेल मंत्री यदि झारखंड में रेलवे के काम की रफ्तार बढ़ा दें, तो राज्य का काफी भला हो जायेगा.