मैं प्रभात खबर के माध्यम से झारखंड सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि माननीय हाइकोर्ट की ओर से दी गयी समयसीमा समाप्त होने के बाद भी टेट पास उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. अब चुनाव भी सिर पर आ गया है.
माननीय हाइकोर्ट ने सरकार को शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर उसकी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था, ताकि टेट पास अभ्यर्थियों को उनका हक मिले. लेकिन सरकार ने अभी तक अदालत के आदेश का पालन नहीं किया है. चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद इन अभ्यर्थियों में इस बात की आशंका पैदा हो गयी है कि अब उनकी नियुक्ति कई महीने तक नहीं हो सकेगी. जबकि यह प्रक्रिया चुनाव के दौरान भी संभवत: जारी रह सकती है. अगर सरकार राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति निकट भविष्य में नहीं करती है, तो इसका दंश उसे झेलना पड़ सकता है.
राजेश कुमार सिन्हा, देवघर