डीजल के घटे दाम का फायदा किसे

देश की नयी सरकार ने कई साल बाद डीजल के दाम में कटौती करने का सराहनीय कदम उठाया. यह जानकर देशवासियों में एक उम्मीद जगी कि डीजल का दाम कम होने से जनता को महंगाई से राहत मिलेगी. बस किराया से लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आयेगी, लेकिन सरकार की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 2:26 AM
देश की नयी सरकार ने कई साल बाद डीजल के दाम में कटौती करने का सराहनीय कदम उठाया. यह जानकर देशवासियों में एक उम्मीद जगी कि डीजल का दाम कम होने से जनता को महंगाई से राहत मिलेगी. बस किराया से लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आयेगी, लेकिन सरकार की ओर से डीजल का दाम करने के एक पखवाड़ा बाद भी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें यथावत बनी हुई हैं.
बस, टेंपो और अन्य सार्वजनिक और निजी परिहवन के साधनों के किराये यथावत बने हुए हैं. किसानों को मिलने वाले बीज और खादों की कीमतों में किसी प्रकार की कमी नहीं आयी है. आज तक यह समझ में नहीं आया कि आखिर इसका लाभ किसे मिल रहा है. सरकार भी डीजल के दामों में कमी करने की घोषणा करके कान में तेल डाल कर सो गयी है. कृपया ध्यान दें.
अरविंद शर्मा, रांची

Next Article

Exit mobile version