कार्बन उत्सजर्न का बढ़ रहा खतरा

दुनिया में दिन प्रतिदिन कार्बन डाइऑक्साइड की मात्र में बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण वायुमंडल का तापमान तो बढ़ ही रहा है, इसके साथ ही हिमालय में ग्लेशियर के पिघलने का खतरा भी बना हुआ है. हमारी सरकार की ओर से कथित तौर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 12:04 AM

दुनिया में दिन प्रतिदिन कार्बन डाइऑक्साइड की मात्र में बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण वायुमंडल का तापमान तो बढ़ ही रहा है, इसके साथ ही हिमालय में ग्लेशियर के पिघलने का खतरा भी बना हुआ है. हमारी सरकार की ओर से कथित तौर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का संचालन और योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

बावजूद इसके अभी तक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सजर्न पर रोक लगाने संबंधी कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है. देश के शहरों व औद्योगिक क्षेत्रों के कल-कारखानों से लगातार पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला सफेद धुआं निकल रहा है. हालांकि सरकार ने इस धुएं के समुचित निष्पादन के लिए भी कई नियम बनाये हुए हैं, लेकिन कल-कारखानों को संचालित करने वाले उद्यमी उसका पालन नहीं रहे हैं.
चंडी चरण हजाम, रांची

Next Article

Exit mobile version