डाक घर में नहीं है डाक सामग्री

मैं प्रभात खबर समाचार पत्र का नियमित पाठक हूं और इसके माध्यम से डाक विभाग की लापरवाही से छात्रों को हो रही परेशानी को बताना चाहता हूं. सरकार डाकघरों के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए एक तरफ उनमें एटीएम लगाने पर जोर दे रही है, तो दूसरी तरफ झारखंड के कई डाकघर ऐसे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 1:16 AM

मैं प्रभात खबर समाचार पत्र का नियमित पाठक हूं और इसके माध्यम से डाक विभाग की लापरवाही से छात्रों को हो रही परेशानी को बताना चाहता हूं. सरकार डाकघरों के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए एक तरफ उनमें एटीएम लगाने पर जोर दे रही है, तो दूसरी तरफ झारखंड के कई डाकघर ऐसे हैं जहां महीनों से डाक सामग्री ही उपलब्ध नहीं हैं.

लोरदगा वैसे तो जिला शहर है, लेकिन यहां के डाकघरों में न तो डाक टिकट उपलब्ध हैं और न ही पोस्टल ऑर्डर मिलते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को डाक टिकट या फिर पोस्टल ऑर्डर पाने के लिए अन्य शहरों के डाकघरों की खाक छाननी पड़ रही है. मैं कई बार अपने शहर के डाकघर में पोस्टल ऑर्डर और डाक टिकट लाने गया, लेकिन हमेशा यही कहा गया कि पांच दिन बाद आना. सरकार इस पर ध्यान दे.

उज्ज्वल कुमार प्रजापति, लोहरदगा

Next Article

Exit mobile version