किसके पास जमा करायें फॉर्म-6
मैं रांची विधानसभा के बूथ नंबर 344 का मतदाता हूं. इस बूथ पर मैं अपने परिवार व पड़ोस के मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाना चाहता हूं. हमारे बूथ के बीएलओ को तीन-चार महीने पहले ही बरखास्त किया जा चुका है. उनके स्थान पर अभी नयी नियुक्ति नहीं हुई है. इस मसले को लेकर सदर […]
मैं रांची विधानसभा के बूथ नंबर 344 का मतदाता हूं. इस बूथ पर मैं अपने परिवार व पड़ोस के मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाना चाहता हूं. हमारे बूथ के बीएलओ को तीन-चार महीने पहले ही बरखास्त किया जा चुका है. उनके स्थान पर अभी नयी नियुक्ति नहीं हुई है.
इस मसले को लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी से मुलाकात करने पर उनकी ओर से जल्द ही नये बीएलओ की नियुक्ति का आश्वासन दिया गया, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं की गयी है. इतना ही नहीं, इस क्षेत्र के फैसिलिटेटर आरके पाठक का मोबाइल नंबर अनुमंडल कार्यालय में लिखा तो जरूर है, लेकिन उस नंबर पर कॉल करने से फोन बंद बताता है. कभी घंटी जाती है, तो पाठक जी बात ही नहीं करते. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हम लोगों ने फॉर्म 6 भर लिया है, पर जमा कहां करायें, इसका पता नहीं चल पा रहा है.
राजेंद्र प्रसाद अंबष्ट, रांची