फिल्म के दर्शकों को उल्लू न समझें

राजीव चौबे प्रभात खबर, रांची मुमकिन है कि फिल्म प्रोमोशन के लिए हर दूसरे शो में नजर आनेवाले फिल्मी कलाकार आनेवाले दिनों में दर्शकों से यह अपील करते भी नजर आयें- ‘कृपया अपना दिमाग घर पर छोड़ कर फिल्म देखने जायें.’ आम तौर पर, अभी यह मशविरा फिल्म रिलीज होने के बाद समीक्षक देते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 6:45 AM

राजीव चौबे

प्रभात खबर, रांची

मुमकिन है कि फिल्म प्रोमोशन के लिए हर दूसरे शो में नजर आनेवाले फिल्मी कलाकार आनेवाले दिनों में दर्शकों से यह अपील करते भी नजर आयें- ‘कृपया अपना दिमाग घर पर छोड़ कर फिल्म देखने जायें.’ आम तौर पर, अभी यह मशविरा फिल्म रिलीज होने के बाद समीक्षक देते हैं. लेकिन जिस तरह से आजकल हर फिल्म के बारे में यह राय सुनने को मिल रही है, संभव है कि सुप्रीम कोर्ट जनहित में इसे वैधानिक चेतावनी के रूप में हर फिल्म के प्रचार के साथ जरूरी बनवा दे.

बात इस साल रिलीज फिल्मों की करें, तो ईद के मौके को भुनाने आयी सलमान खान की ‘किक’. इसमें सल्लू का डायलॉग था, ‘मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना. मैं दिल में आता हूं, समझ में नहीं.’ यह फिल्म का मजमून समझने के लिए काफी था. मगर फिल्म तब भी 200-300 करोड़ का कारोबार कर गयी. बॉलीवुड के सारे बेशकीमती खानों से खुद को बढ़-चढ़ साबित करने की कोशिश करनेवाले शाहरुख तो वाकई इस मायने में सलमान से एक कदम आगे निकल गये. दिवाली के दिन रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ ने दुनियाभर में प्रचार-प्रसार के बलबूते कारोबार तो शानदार कर लिया, लेकिन समीक्षकों ने उन्हें और निर्देशिका फराह खान को आड़े हाथों लिया.

जाने-अनजाने समय-समय पर बचकानी हरकतें करनेवाले सलमान को ‘किक’ के लिए ‘दूध-भात’ के रूप में छूट मिल सकती है, लेकिन शाहरुख से ऐसी उम्मीद नहीं थी. और तो और, ‘हैप्पी न्यू इयर’ को जया बच्चन ने भी बकवास बता कर रही-सही कसर पूरी कर दी. अब पता नहीं जया की इस बेबाकी की वजह इस फिल्म में उनके बेटे अभिषेक को मिली कम फुटेज थी या पिछले कई सालों तक बच्चन फैमिली के साथ चली शाहरुख की तकरार से उपजी खुन्नस, लेकिन जया की बात है सोलह आने सही. लेकिन यह पापी दुनिया का दस्तूर है कि जल में रह कर मगर से बैर नहीं किया जाता, इसलिए खबर चली कि जया के इस बयान के लिए अमिताभ ने शाहरुख को एसएमएस के जरिये और ऐश्वर्या-अभिषेक ने उनके घर जाकर माफी मांगी. यह तो थी इस साल आयी फिल्मों की बात.

इंटरनेट के इस जमाने में किसी से कुछ छिपा नहीं. यिूटय़ूब पर एक वीडियो है, जिसमें पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ में भी 138 गलतियां बतायी जा रही हैं. इसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में 142 गलतियां दिखायी जा रही हैं. माना कि फिल्में सिर्फ तीन चीजों की वजह से चलती हैं – एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. लेकिन दर्शकों को एंटरटेनमेंट के नाम पर बेसिर-पैर का कुछ भी दिखा कर उल्लू बनाने की फिल्मकारों की यह आदत कब छूटेगी भला!

Next Article

Exit mobile version