संविधान का वर्ष था यह साल

Constitution : आज से 25 वर्ष पहले संविधान निर्माण की रजत जयंती के वक्त अधिकांश नागरिकों को 26 नवंबर का ठीक से पता भी नहीं था. इस उदासीनता का फायदा उठाकर सरकार ने संविधान के कामकाज की समीक्षा के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का गठन कर दिया था.

By योगेंद्र यादव | December 31, 2024 7:50 AM

Constitution : बीत रहा यह साल संविधान वर्ष के रूप में याद किया जाएगा. इसलिए नहीं कि इस वर्ष संविधान निर्माण की 75 वीं वर्षगांठ मनायी गयी. इसलिए भी नहीं कि संसद में इस अवसर पर दो दिन की विशेष चर्चा हुई. इन सरकारी रस्मों और संसद की बहसों से समाज के मानस पर कोई असर नहीं पड़ता. अगर यह साल संविधान वर्ष बना, तो इसलिए कि पहली बाहर संविधान राजनीति का मुद्दा बना. संविधान पर राजनीति होना भारत गणराज्य के लिए एक शुभ घटना है. उम्मीद करनी चाहिए कि आने वाले वर्ष में यह बहस थमेगी नहीं, संविधान को लेकर हो रही राजनीति और गहरी होगी. यह बात थोड़ी अटपटी लग सकती है. लोकतांत्रिक राजनीति के क्षय की वजह से हमारी भाषा में उलटबांसी बस गयी है और हम अक्सर कह देते हैं कि किसी अच्छे या पवित्र मुद्दे को राजनीति में न घसीटा जाए. सच यह है कि लोकतंत्र में जिस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होगा, उसे कोई तवज्जो ही नहीं मिलेगी. जब तक महिला की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर राजनीतिक जद्दोजहद नहीं होगी, तब तक इन सवालों पर कोई सरकार गंभीरता से काम नहीं करेगी.


आज से 25 वर्ष पहले संविधान निर्माण की रजत जयंती के वक्त अधिकांश नागरिकों को 26 नवंबर का ठीक से पता भी नहीं था. इस उदासीनता का फायदा उठाकर सरकार ने संविधान के कामकाज की समीक्षा के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का गठन कर दिया था. हालांकि उस आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वेंकटचलैया के कारण इस आयोग द्वारा संविधान के मूल ढांचे से छेड़खानी करने की कोई कोशिश नहीं हुई, लेकिन एक दरवाजा खुल गया था. इस लिहाज से 2024 में संविधान का राजनीति के अखाड़े में उछलना एक ऐसी घटना है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए.


निःसंदेह इस वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण घटना लोकसभा के चुनाव थे. यह कहना तो अतिशयोक्ति होगी कि मतदाताओं की नजर में इस चुनाव का सबसे प्रमुख मुद्दा संविधान था. लेकिन इसमें शक नहीं कि संविधान के सवाल ने चुनाव से पहले की रणनीति, चुनाव के दौरान हुए प्रचार और चुनाव के बाद हुए विश्लेषण और बहसों को एक सूत्र में बांधने का काम किया. आज भाजपा इस बात पर जितनी भी मिट्टी डाले, सच यह है कि इस चुनाव में उसका इरादा ‘चार सौ पार’ या उसके इर्द-गिर्द पहुंचकर संविधान में कुछ ऐसे संशोधन करना था, जो महज संशोधन नहीं होते, बल्कि आपातकाल में हुए संविधान के 42वें संशोधन की तर्ज पर संविधान के पुनर्लेखन जैसे होते. ऐसे किसी संशोधन के माध्यम से भाजपा भारतीय राजनीति में अपने वर्चस्व को एक स्थायी रूप देना चाहती थी. इसमें भी शक नहीं कि संविधान बचाने के नारे ने इंडिया गठबंधन के बिखरे हुए प्रचार को एक धार दी.

इस वर्ष हुए चुनाव में संविधान के सवाल ने मतदाताओं के उस बड़े हिस्से विपक्ष के साथ खड़े होने का कारण दिया, जो अपनी जिंदगी से जुड़े अनेक मुद्दों को लेकर परेशान था. हो सकता है कि अपने वोट को संविधान से जोड़ने वाले मतदाताओं की संख्या बहुत कम रही हो, लेकिन भाजपा को लगे अप्रत्याशित धक्के के विश्लेषण में यही कारक सबसे ऊपर उभर कर आया. अगर 2004 का चुनाव ‘इंडिया शाइनिंग’ के खारिज होने के लिए याद किया जाएगा, तो 2024 को संविधान बदलने के प्रस्ताव को खारिज किए जाने के रूप में याद रखा जाएगा.


इसलिए संविधान से जुड़ी बहस चुनाव के बाद भी जारी रही. सत्ता पक्ष को इतना तो समझ आ गया कि संविधान पर हमला करते हुए दिखना राजनैतिक रूप से महंगा हो सकता है. उधर विपक्ष ने सरकार पर हमले के लिए संविधान को मुख्य प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया. चाहे जातिवार जनगणना की मांग हो या आरक्षण में वर्गीकरण का मुद्दा, चाहे इवीएम का विरोध हो या ‘मोदानी’ गठजोड़ का, अब हर सवाल संविधान से जुड़ने लगा. देश भर में सैकड़ों संगठनों और लाखों नागरिकों ने संविधान बचाने की मुहिम में हिस्सा लिया. संविधान की लाल जिल्द वाली प्रति हाथ में लेकर खड़े राहुल गांधी की फोटो 2024 की छवि के रूप में याद रहेगी. जाहिर है, आने वाले वर्ष में संविधान से जुड़ी यह राजनीतिक बहस जारी रहेगी, और रहनी चाहिए.


लेकिन बीत रहे वर्ष ने इस बहस को सार्थक बनाये रखने की तीन सीख भी दे दी है. पहला सबक यह है कि यह सोचना नादानी होगी कि ‘संविधान बचाओ’ का नारा देने भर से ही भाजपा को हर चुनाव में हराया जा सकता है. हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव ने साबित कर दिया कि बार-बार इस्तेमाल से यह औजार भोथरा हो सकता है. दूसरा सबक सह है कि संविधान के सवाल को अमूर्त तरीके से उठाने से काम नहीं चलेगा. संविधान के आदर्श को अंतिम व्यक्ति के दुख-सुख से जोड़ना होगा. तीसरा सबक यह है कि संविधान के सवाल को संविधान नामक दस्तावेज तक सीमित करना ठीक नहीं. संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है. यह एक दर्शन है, भारत के भविष्य का एक खाका है. संविधान बचाओ के नारे को भारत के स्वधर्म को बचाने की लड़ाई में बदलना होगा.
(ये लेखक के निजी विचार हैं.)

Next Article

Exit mobile version