जेपीएससी घोटाला चुनावी मुद्दा नहीं
झारखंड में जेपीएससी में घोटला हुआ. हाइकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. पूरे मामले की सीबीआइ जांच करायी गयी. जांच की आंच में कई बड़े अफसर भी लपेटे में आये, लेकिन सरकार की लापरवाही की वजह से उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि प्रथम व द्वितीय […]
झारखंड में जेपीएससी में घोटला हुआ. हाइकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. पूरे मामले की सीबीआइ जांच करायी गयी. जांच की आंच में कई बड़े अफसर भी लपेटे में आये, लेकिन सरकार की लापरवाही की वजह से उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
जबकि प्रथम व द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में कई उम्मीदवार पीटी में ही फेल थे, लेकिन उनकी उत्तरपुस्तिका में हेरफेर कर उन्हें पास कर दिया गया. मुख्य परीक्षा में एक उम्मीदवार ऐसा था, जिसने परीक्षा का फॉर्म भी नहीं भरा, लेकिन उसे परीक्षा में बैठा कर सफल घोषित कर दिया गया. उत्तर पुस्तिका में उत्तर की जगह पर गाय पर निबंध लिख कर उम्मीदवार अफसर बन गये. राज्य के मेधावी छात्रों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि चुनाव में किसी भी पार्टी ने इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाया.
रघुनाथ सिंह, रांची