जागरूक हो गये हैं मतदाता
मतदाता जागरण अभियान रंग लाने लगा है. लोग अब इस हद तक जागरूक हो गये हैं कि प्रत्याशियों के माथे पर शिकन की लकीरें गहरी दिख रही हैं. पिछले दिनों एक समुदाय विशेष के मतदाताओं द्वारा पेश की गयी मांगों पर प्रत्याशियों ने स्टांप पेपर पर सहमति देकर लोगों का हौसला बुलंद कर दिया है. […]
मतदाता जागरण अभियान रंग लाने लगा है. लोग अब इस हद तक जागरूक हो गये हैं कि प्रत्याशियों के माथे पर शिकन की लकीरें गहरी दिख रही हैं. पिछले दिनों एक समुदाय विशेष के मतदाताओं द्वारा पेश की गयी मांगों पर प्रत्याशियों ने स्टांप पेपर पर सहमति देकर लोगों का हौसला बुलंद कर दिया है.
ऐसा यूं ही नहीं हो पाया, बल्कि इसके लिए इस समुदाय ने काफी मेहनत की. अमूमन वोट के मामले में बिखरे रहने वाले धनवार विधानसभा क्षेत्र का यह समुदाय इस बार पूरी तरह से गोलबंद हो गया है. इन्होंने साफ संकेत दिया कि हमलोग इस बार एकमुश्त मतदान किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे. ‘आखिर तेरी रजा क्या है’ वाली स्थिति बन जाने पर पांच सूत्री मांगें रखी गयीं, जिस पर दो दलों के प्रत्याशियों ने स्टांप पेपर पर सहमति दी है. वाकई यह मतदाताओं के लिए बड़ी उपलब्धि है.
डी कृष्णमोहन, ई-मेल से