मोदी की राह में ‘हिंदू राष्ट्र’ का रोड़ा

कांग्रेसी सरकार की सबसे बडी खामियां थीं, अन्याय, कुतर्क, अदूरदर्शिता और पूर्वाग्रह. भारत जैसे विशाल देश का सिर्फ कांग्रेस पर आश्रित रहना इसकी नकारात्मकता का कारण था. कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त जनता ने नरेंद्र मोदी को सिर पर बैठाया. नरेंद्र मोदी में विकास की ललक दिखती है. उनमें भरपूर ऊर्जा, दृष्टि और प्रेरणा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 11:49 PM

कांग्रेसी सरकार की सबसे बडी खामियां थीं, अन्याय, कुतर्क, अदूरदर्शिता और पूर्वाग्रह. भारत जैसे विशाल देश का सिर्फ कांग्रेस पर आश्रित रहना इसकी नकारात्मकता का कारण था. कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त जनता ने नरेंद्र मोदी को सिर पर बैठाया. नरेंद्र मोदी में विकास की ललक दिखती है. उनमें भरपूर ऊर्जा, दृष्टि और प्रेरणा भी है.

वह देश को सही दिशा और गति प्रदान करने में सक्षम प्रतीत होते हैं. ऐसे में संघ परिवार के सदस्यों द्वारा उनके रास्तों को कंटकाकीर्ण बनाने का प्रयास मूर्खतापूर्ण और देश के हितों के विरु द्ध है. मोहन भागवत हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह स्वयंसेवकों को भी दिग्भ्रमति करने का प्रयास कर रहे हैं. देश को तर्कसंगत, न्यायसंगत और नागरिकोन्मुखी सरकार की जरूरत है. मेरा संघ से निवेदन है कि नरेंद्र मोदी सरकार की राह में रोड़ा अटकाने का काम नहीं करें.

अनीता सिंह, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version