15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब होगा देश की राजनीति का चेहरा साफ

माननीय उच्चतम न्यायालय ने देश में राजनीतिक अपराधीकरण को रोकने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कहा कि अगर सांसदों और विधायकों को दो साल से ज्यादा की सजा हुई तो ऐसे में उनकी सदस्यता रद्द कर दी जायेगी. वे न वोट दे सकेंगे और न ही कोई चुनाव लड़ सकेंगे. इसका मतलब यह हुआ […]

माननीय उच्चतम न्यायालय ने देश में राजनीतिक अपराधीकरण को रोकने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कहा कि अगर सांसदों और विधायकों को दो साल से ज्यादा की सजा हुई तो ऐसे में उनकी सदस्यता रद्द कर दी जायेगी. वे न वोट दे सकेंगे और न ही कोई चुनाव लड़ सकेंगे.

इसका मतलब यह हुआ कि भविष्य में संसद और विधानसभाओं को अपराधियों से मुक्त कराने का यह स्वागत योग्य फैसला है. ऐसे में चुनाव के लिए जो उम्मीदवार खड़े किये जायेंगे, उन्हे पहले अपराध मुक्त छवि के साथ योग्यता की कसौटी पर भी पाक-साफ रहना होगा. भ्रष्ट और प्राय: आपराधिक प्रवृत्ति के नेता से ही समाज और देश में भ्रष्टाचार और हिंसा जैसे अपराधों का बीजारोपण होता है.

सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से कम से कम आपराधिक प्रवृत्ति वाले को राजनीति के गलियारे से दूर रखने में मदद मिलेगी. तब जा कर ही आम जनता के हितों का ख्याल रखा जायेगा और उनके प्रति कर्त्तव्यनिष्ठा का बोध होगा. इस फैसले के यथर्थ की भूमि पर लागू होने के बाद देश की राजनीति एक नयी दिशा लेगी और फलत: देश की छवि ऐसी बनेगी कि हम सबको गर्व होगा.

।। रीतेश कुमार दुबे ।।

(कतरास)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें