सुभाषित में नाम भी प्रकाशित करें
आपके समाचार पत्र प्रभात खबर के संपादकीय पृष्ठ पर ‘सुभाषित’ प्रकाशित किया जा रहा है. यह स्तंभ आपकी ओर से किया जानेवाला सराहनीय प्रयास है. यह समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायी है. अगर सुभाषित के साथ बातों को कहनेवाले संतों के नाम अथवा शास्त्रों व पुराणों के नाम को भी प्रकाशित किया जाए, […]
आपके समाचार पत्र प्रभात खबर के संपादकीय पृष्ठ पर ‘सुभाषित’ प्रकाशित किया जा रहा है. यह स्तंभ आपकी ओर से किया जानेवाला सराहनीय प्रयास है. यह समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायी है. अगर सुभाषित के साथ बातों को कहनेवाले संतों के नाम अथवा शास्त्रों व पुराणों के नाम को भी प्रकाशित किया जाए, तो सोने पर सुहागा होगा. महोदय, आपके समाचार पत्र में पहले भी ‘प्रेरणा’ के नाम से मुख्य पृष्ठ पर एक स्तंभ प्रकाशित किया जाता था.
अगर ‘सुभाषित’ नामक इस स्तंभ को प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित किया जाए, तो यह अधिक व्यापक तरीके से प्रेरणादायी साबित हो सकता है. संपादक महोदय, आम तौर पर पाठक की नजर सबसे पहले मुख्य पृष्ठ पर जाती है. सुबह के साथ यदि अच्छे तथ्यों से संकलित स्तंभ मिले, तो अच्छा होगा.
कृष्ण मोहन प्रसाद, रांची