16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल नहीं होते प्रेम विवाह

हस्तलिखित पत्र लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद! वरना वर्तमान में 90 प्रतिशत लोग लिखना ही भूल चुके हैं. लिखते तो सभी हैं, लेकिन कलम को उंगलियों से पकड़ कर नहीं, बल्कि उंगलियों के दबाव से चलंत दूरभाष (मोबाइल) अथवा ‘ज्ञानतंत्र’ (इंटरनेट) पर लिखना आसान समझते हैं, जो आज के युग में जरूरी भी […]

हस्तलिखित पत्र लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद! वरना वर्तमान में 90 प्रतिशत लोग लिखना ही भूल चुके हैं. लिखते तो सभी हैं, लेकिन कलम को उंगलियों से पकड़ कर नहीं, बल्कि उंगलियों के दबाव से चलंत दूरभाष (मोबाइल) अथवा ज्ञानतंत्र’ (इंटरनेट) पर लिखना आसान समझते हैं, जो आज के युग में जरूरी भी है.

इस स्तंभ के जरिये मैं एक बात कहना चाहता हूं. आज हमारे समाज में भागभगा कर विवाह (प्रेम विवाह) का प्रचलन जोर पकड़ रहा है. पता नहीं यह एक युग परिवर्तन का आभास है या रूढ़िवादिता को विखंडित करने की पहल, अथवा जाति प्रथा की जड़ को उखाड़ फेंकना या कुछ और.

परिणाम कुछ तो दिखता है और कुछ कल दिखेगा. मेरी सोच के अनुसार यह हमारी वैदिक परंपरा पर कुठाराघात है. दुनियाभर में भारतीय विवाहों को खास महत्ता मिली हुई है. विवाह बंधन से संबंधित चाहे किसी भी धर्म के रीतिरिवाज हों, नष्ट होने के कगार पर हैं, जो हर जोड़े को जीवनर्पयत बांध कर रखते हैं. लेकिन प्रेम विवाह में आगे चल कर प्रेम रह जाता है और ही विवाह.
।। लक्ष्मीनारायण
केशरी ।।

(ईमेल से)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें