फैशन बन गया है शराब पीना
कोडरमा जिले के डोमचांच इलाके में पहले अंगरेजी शराब की दो-चार दुकानें ही हुआ करती थीं, लेकिन आज इनकी भरमार हो गयी है. अब तो अंगरेजी शराब आसानी से गांवों में भी उपलब्ध हो जाती है. गांवों में अंगरेजी शराब की दुकान खुलने का ही नतीजा है कि आज के युवक नशे की गिरफ्त में […]
कोडरमा जिले के डोमचांच इलाके में पहले अंगरेजी शराब की दो-चार दुकानें ही हुआ करती थीं, लेकिन आज इनकी भरमार हो गयी है. अब तो अंगरेजी शराब आसानी से गांवों में भी उपलब्ध हो जाती है.
गांवों में अंगरेजी शराब की दुकान खुलने का ही नतीजा है कि आज के युवक नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं. उनका नैतिक पतन शुरू हो गया है. क्या शिक्षित और क्या अनपढ़, क्या विवाहित और क्या अविवाहित, सभी लाइन लगा कर शराब की दुकानों पर जमे रहते हैं. घर में परिवार के खाने के लिए पैसे भले ही न हों, लेकिन शराब पीने के लिए जेब में पैसा होना जरूरी है.
आजकल शराब पीने का ऐसा फैशन चल गया है कि हर गली-नुक्कड़ पर लोग शराब के नशे में झूमते नजर आते हैं. प्रशासन से अनुरोध है कि युवाओं को इस गिरफ्त से निकालने की दिशा में कारगर कदम उठाये.
सलमान मूसा, डोमचांच