धर्म के नाम पर अतिवादी घटनाएं
धर्म के नाम पर हो रही अतिवादी घटनाएं सामान्य धर्मावलंबियों को समाज से काट रही हैं. कुछ लोगों के कलंकित कृत्य को मजहब के साथ जोड़ कर उसका सामान्यीकरण करना भी गलत है. अतिवादियों द्वारा ओछी हरकतें इसलिए की जाती हैं कि सामान्य धर्मावलंबी भी अलग-थलग पड़ जायें. इससे अतिवादियों को हिंसक घटनाओं को अंजाम […]
धर्म के नाम पर हो रही अतिवादी घटनाएं सामान्य धर्मावलंबियों को समाज से काट रही हैं. कुछ लोगों के कलंकित कृत्य को मजहब के साथ जोड़ कर उसका सामान्यीकरण करना भी गलत है.
अतिवादियों द्वारा ओछी हरकतें इसलिए की जाती हैं कि सामान्य धर्मावलंबी भी अलग-थलग पड़ जायें. इससे अतिवादियों को हिंसक घटनाओं को अंजाम देने में आसानी हो जाती है. उदारवादी फ्रांस सारे धर्मो से ऊपर उठ कर वैज्ञानिक सोच के आधार पर एक प्रगतिशील प्रजातांत्रिक राज्य और समाज की स्थापना कर चुका है.
ऐसी स्थिति में शार्ली एब्दो पर किया गया आतंकी हमला एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. फ्रांस को यह विश्लेषण करना होगा कि आखिर उसके युवकों को गुमराह कौन कर रहा है? इस विषय पर गंभीरता से विचार तो करना ही होगा, लेकिन अतिवादी भी खुद को नियंत्रित करें.
डॉ उषा किरण, रांची