मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र

मुख्यमंत्री जी, झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ आपका सरकार बनाना हमारे लिए नववर्ष के उपहार के समान है. जिस प्रकार कोई उपहार किसी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आता है, वैसे ही मैं आपके द्वारा झारखंड में सुख, समृद्धि, शांति एवं विकास लाने का अभिलाषी हूं. हमें आशा है कि आपक झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 5:57 AM
मुख्यमंत्री जी, झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ आपका सरकार बनाना हमारे लिए नववर्ष के उपहार के समान है. जिस प्रकार कोई उपहार किसी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आता है, वैसे ही मैं आपके द्वारा झारखंड में सुख, समृद्धि, शांति एवं विकास लाने का अभिलाषी हूं.
हमें आशा है कि आपक झारखंड को उग्रवादमुक्त बनायेंगे. हर हाथ को रोजगार उपलब्ध करायेंगे, शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी.
राज्य की धरोहरों को सुंदर बनाया जायेगा, नशा और भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्ति मिलेगी, मानवीय गरिमा जाति एवं धर्म से ऊपर उठेगी और समाज के हर वर्ग के लोगों में सुरक्षा और समभाव की भावना का संचार होगा. महोदय, राज्य की जनता को आपसे और भी ढेर सारी उम्मीदें हैं, लेकिन फिलहाल बुनियादी सुविधाएं मिल जायें, यही काफी है.
आलिया अंजुम, गुमला

Next Article

Exit mobile version