हर युवा को बनना होगा जिम्मेदार

अभी दो दिन पहले देश में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा दिवस मनाया गया. स्वामी विवेकानंद कर्मयोगी, तेजस्वी और कर्मठ पुरुष थे. उन्होंने दुनिया के युवाओं और लोगों को संदेश दिया था कि ‘‘उठो, जागो और तब तक प्रयास करते रहो, जब तक तुम लक्ष्य को प्राप्त न कर लो.’’ आज के दौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 5:57 AM
अभी दो दिन पहले देश में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा दिवस मनाया गया. स्वामी विवेकानंद कर्मयोगी, तेजस्वी और कर्मठ पुरुष थे. उन्होंने दुनिया के युवाओं और लोगों को संदेश दिया था कि ‘‘उठो, जागो और तब तक प्रयास करते रहो, जब तक तुम लक्ष्य को प्राप्त न कर लो.’’
आज के दौर में देश के युवकों में दिन-ब-दिन गैर जिम्मेदार प्रवृत्ति का विकास हो रहा है. वे नशे के आदी होते जा रहे हैं और उनका झुकाव अपराध की तरफ अधिक हो रहा है. माता-पिता के प्रति व्यवहार बदलता जा रहा है. धोखेबाजी और फरेब बढ़ रहा है. यदि देश के युवक विवेकानंद जी को याद करते हुए यह संकल्प लें कि वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायेंगे, तो देश को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता. देश के हर युवा को जिम्मेदार बनना होगा, तभी देश का विकास हो सकेगा.
जितेंद्र कुमार, रांची

Next Article

Exit mobile version