टी-20 खेलते रहें महेंद्र सिंह धौनी

भारत के धुरंधर बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टेस्ट क्रिकेट से सही समय पर संन्यास लेने का फैसला किया है. एकदिवसीय और टी-20 मैच में उन्हें खेल जारी रखना चाहिए, क्योंकि धौनी क्रिकेट के इन दोनों फॉर्मेट के अच्छे फिनिशर हैं. हकीकत यही है कि टेस्ट क्रिकेट में धौनी बुरी तरह असफल रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 5:44 AM
भारत के धुरंधर बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टेस्ट क्रिकेट से सही समय पर संन्यास लेने का फैसला किया है. एकदिवसीय और टी-20 मैच में उन्हें खेल जारी रखना चाहिए, क्योंकि धौनी क्रिकेट के इन दोनों फॉर्मेट के अच्छे फिनिशर हैं.
हकीकत यही है कि टेस्ट क्रिकेट में धौनी बुरी तरह असफल रहे हैं. कई सीरीज हारने के बाद भी चयनकर्ता उन्हें छूने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे, जबकि धौनी के पहले सौरभ गांगुली एक भी टेस्ट हार जाते थे, तो उन्हें कप्तानी से हटाने का फरमान जारी हो जाता था. वेंगसरकर और श्रीकांत पाकिस्तान में बिना हारे लौटे थे, तब भी उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था. धौनी ने स्वेच्छा से संन्यास लिया है. संन्यास लेने के पहले उन्होंने भारत के क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. वे टेस्ट के अलावा दोनों फॉर्मेट में अपना खेल जारी रखें.
किशन अग्रवाल, रांची

Next Article

Exit mobile version