नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद भारत के बाद भी स्वदेश नहीं लौट सके. आजादी के पूर्व वे जब तक जिंदा रहे, तब भी वे रहस्य बने रहे और आजादी के बाद भी.
अंग्रेजों ने उन्हें विश्व युद्ध का अपराधी बना दिया, तो हमारे देश की सरकारों और नेताओं ने उन्हें खोजने का प्रयास नहीं किया. हाल में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान गये और उन्होंने वहां उनकी स्मृति खोजनी चाही, तो वहां उन्हें सही जानकारी नहीं मिल सकी. आज तक देश-दुनिया के लोगों को यह समझ में नहीं आया है कि नेताजी की मृत्यु विमान दुर्घटना में हुई थी या नहीं, क्योंकि अंग्रेजों के पास भी विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु का कोई ठोस सबूत नहीं है.
कभी यह कहा जाता रहा कि वे जापान में हैं, तो कभी यह मालूम हुआ कि वे रूस के किसी गांव में रह रहे हैं, लेकिन वास्तविकता कोई नहीं जानता.
आरएस मंडल, बरियारपुर मुंगेर