Advertisement
धर्मातरण पर विवाद कितना जायज?
धर्म परिवर्तन को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया. इससे पूरे देश में विवाद पैदा हो गया. कई धार्मिक संस्थाएं, राजनीतिक दल इसका विरोध करने लगे, लेकिन धर्म परिवर्तन को लेकर इस तरह विवाद पैदा करना उचित है? भारत एक धर्मनिरपेक्ष […]
धर्म परिवर्तन को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया. इससे पूरे देश में विवाद पैदा हो गया. कई धार्मिक संस्थाएं, राजनीतिक दल इसका विरोध करने लगे, लेकिन धर्म परिवर्तन को लेकर इस तरह विवाद पैदा करना उचित है?
भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है. जनता स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर सकती है. धर्मनिरपेक्षता के कारण ही भारत की पहचान दुनिया भर में बनी है. आज लोग धर्म के नाम पर विवाद पैदा करके अपनी पहचान को बर्बाद क्यों करना चाहते हैं? इससे न केवल देश में, बल्कि पूरी दुनिया में भारत की निष्पक्ष छवि को नुकसान हो रहा है.
हालांकि, हमारे देश में लोगों को धर्म में बांट कर राजनीति करने की परंपरा पुरानी है. इतिहास भी इस बात का गवाह है. इसके बावजूद हमें अपनी पहचान बरकरार रखनी चाहिए.
केशव शांडिल्य, पश्चिम सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement