ऊर्जा संरक्षण के वास्ते सुलभता जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली से एलक्ष्डी बल्ब रियायती कीमत पर देने की शुरुआत की है. यह एक ऐसी तकनीक पर आधारित बल्ब है, जो बिजली बचाने में मदद करता है. उनकी यह पहल सराहनीय है, लेकिन जरूरत इस बात की है कि यह आम लोगों को कम कीमत पर खुले बाजार […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली से एलक्ष्डी बल्ब रियायती कीमत पर देने की शुरुआत की है. यह एक ऐसी तकनीक पर आधारित बल्ब है, जो बिजली बचाने में मदद करता है. उनकी यह पहल सराहनीय है, लेकिन जरूरत इस बात की है कि यह आम लोगों को कम कीमत पर खुले बाजार में उपलब्ध हो.
अब भी ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण इलाकों के लोग सीएफएल का इस्तेमाल करने के बजाय सस्ते बल्बों का प्रयोग कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण उनका महंगा होना है. देश में एक बार फिर ऊर्जा संकट विकराल रूप धारण करता जा रहा है. ऊर्जा संरक्षण के लिए सार्वजनिक स्तर पर प्रयास जरूरी हैं. आज जरूरत इस बात की है कि लोग अक्षय ऊर्जा का प्रयोग अधिक करें, लेकिन यह तभी संभव है, जब इसके उपकरण सस्ते और सुलभ हों.
सुधीर कुमार, गोड्डा